Qiana jose
2nd T20I: कप्तान हेले मैथ्यूज ने किया शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन, वेस्टइंडीज वूमेंस ने इंडियन वूमेंस को 9 विकेट से रौंदा
तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज वूमेंस ने कप्तान हेले मैथ्यूज (Hayley Matthews) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से इंडिया को 9 विकेट से रौंद दिया। इसी के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर गयी। दूसरा मैच डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई में खेला गया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियन वूमेंस ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 62(41) रन कप्तान स्मृति मंधाना ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा ऋचा घोष ने 32(17) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके जड़े। दीप्ति शर्मा ने 15 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अफी फ्लेचर, कप्तान हेले मैथ्यूज, डिएंड्रा डॉटिन और शिनेल हेनरी ने अपनी झोली में डालें।
Related Cricket News on Qiana jose
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 4 days ago
-
- 11 hours ago