तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज वूमेंस ने कप्तान हेले मैथ्यूज (Hayley Matthews) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से इंडिया को 9 विकेट से रौंद दिया। इसी के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर गयी। दूसरा मैच डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई में खेला गया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियन वूमेंस ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 62(41) रन कप्तान स्मृति मंधाना ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा ऋचा घोष ने 32(17) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके जड़े। दीप्ति शर्मा ने 15 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अफी फ्लेचर, कप्तान हेले मैथ्यूज, डिएंड्रा डॉटिन और शिनेल हेनरी ने अपनी झोली में डालें।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज वूमेंस ने 15.4 ओवर में एक विकेट खोकर और 160 रन बनाकर जीत लिया। कप्तान मैथ्यूज ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 47 गेंद में 17 चौको की मदद से नाबाद 85 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कियाना जोसेफ ने 22 गेंद में 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से 38 रन की पारी खेली। शेमाइन कैंपबेल ने 26 गेंद में 4 चौको की मदद से 29 रन की पारी खेली। कप्तान मैथ्यूज और कैंपबेल ने दूसरे विकेट के लिए 94(55)* रन की साझेदारी की। मैथ्यूज और जोसेफ ने पहले विकेट के लिए 66(40) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन साझेदारी की। वेस्टइंडीज की तरफ से एकमात्र विकेट साइमा ठाकोर को मिला।