R ashwin tnpl performance
VIDEO: अश्विन की आतिशबाज़ी से एलिमिनेटर जीती उनकी TNPL टीम, एक छक्का तो स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा
रविचंद्रन अश्विन भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी भी उतनी ही बेहतरीन है। हर साल उनकी बल्लेबाजी में एक नया आयाम जुड़ता जा रहा है। भारत के लिए बेशक वो बल्ले से उतने योगदान ना दे पाएं हों लेकिन जब बात घरेलू टूर्नामेंट्स और तमिलनाडु प्रीमियर लीग की आती है तो वो किसी भी स्पेशल बल्लेबाज को टक्कर देने का माद्दा रखते हैं।
अब अश्विन ने एक बार फिर से अपने बल्ले से धमाल मचाते हुए टीएनपीएल एलिमिनेटर में अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 35 गेंदों पर 57 रन बनाकर डिंडीगुल ड्रैगन्स को 2024 सीजन के क्वालीफायर 2 में पहुंचा दिया है। इस मैच में चेपक सुपर गिलिज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए, जिसमें कप्तान बाबा अपराजित ने 54 गेंदों पर 72 रन बनाए। जवाब में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने अंतिम ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और इसमें शिवम सिंह की 49 गेंदों पर 64 रन की पारी और अश्विन के अर्धशतक ने अहम भूमिका निभाई।
Related Cricket News on R ashwin tnpl performance
Cricket Special Today
-
- 15 Dec 2025 01:06