Advertisement

VIDEO: अश्विन की आतिशबाज़ी से एलिमिनेटर जीती उनकी TNPL टीम, एक छक्का तो स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ने ताबड़तोड़ अर्द्धशतक लगाकर अपनी टीम डिंडीगुल ड्रैगन्स को क्वालिफायर 2 में पहुंचा दिया।

Advertisement
VIDEO: अश्विन की आतिशबाज़ी से एलिमिनेटर जीती उनकी TNPL टीम, एक छक्का तो स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा
VIDEO: अश्विन की आतिशबाज़ी से एलिमिनेटर जीती उनकी TNPL टीम, एक छक्का तो स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 01, 2024 • 02:12 PM

रविचंद्रन अश्विन भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी भी उतनी ही बेहतरीन है। हर साल उनकी बल्लेबाजी में एक नया आयाम जुड़ता जा रहा है। भारत के लिए बेशक वो बल्ले से उतने योगदान ना दे पाएं हों लेकिन जब बात घरेलू टूर्नामेंट्स और तमिलनाडु प्रीमियर लीग की आती है तो वो किसी भी स्पेशल बल्लेबाज को टक्कर देने का माद्दा रखते हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 01, 2024 • 02:12 PM

अब अश्विन ने एक बार फिर से अपने बल्ले से धमाल मचाते हुए टीएनपीएल एलिमिनेटर में अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 35 गेंदों पर 57 रन बनाकर डिंडीगुल ड्रैगन्स को 2024 सीजन के क्वालीफायर 2 में पहुंचा दिया है। इस मैच में चेपक सुपर गिलिज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए, जिसमें कप्तान बाबा अपराजित ने 54 गेंदों पर 72 रन बनाए। जवाब में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने अंतिम ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और इसमें शिवम सिंह की 49 गेंदों पर 64 रन की पारी और अश्विन के अर्धशतक ने अहम भूमिका निभाई।

Trending

अश्विन ने अपनी पारी के दौरान चार छक्के और चार चौके भी लगाए और नंबर 3 पर उनकी पारी ने लक्ष्य का पीछा करने में काफी मदद की। उनकी पारी में लगाए गए चार छक्कों में से एक छक्का वाइड लॉन्ग ऑन पर मैदान से बाहर चला गया। इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि अश्विन ने खड़े-खड़े गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

अश्विन के बल्ले से निकले चारों छक्के देखकर ऐसा लगा कि कोई पावर हिटर बल्लेबाजी कर रहा है। अश्विन की पारी का अंत 14वें ओवर में हुआ, लेकिन डिंडीगुल तब तक अच्छी स्थिति में था और अंत में उनकी टीम एलिमिनेटर में चार विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही। डिंडीगुल ड्रैगन्स अब 2 अगस्त को क्वालीफायर 2 में आईड्रीम तिरपुर तमीज़हंस से भिड़ेगा और उस गेम का विजेता फ़ाइनल में लाइका कोवई किंग्स के खिलाफ़ खेलेगा।

Advertisement

Advertisement