Ratan tata
रतन टाटा ने कभी जरूरत में भारतीय क्रिकेट को 'टा-टा' नहीं कहा, धोनी से लेकर युवराज सिंह तक को दी नौकरी
Ratan Tata Indian Cricket: रतन टाटा को उद्योगपति कह कर, बड़ी आसानी से, उनकी 86 साल की उम्र में मौत की खबर को, व्यापार जगत की एक खबर मान सकते हैं। जिस तरह से उन्हें सम्मान के साथ चारों ओर याद किया जा रहा है वह इस बात का सबूत है कि वे भारत के विकास में शामिल थे और कई तरह से योगदान दिया। क्रिकेट भी इससे अलग नहीं है। क्रिकेट में, उनकी बदौलत, टाटा ग्रुप के सबसे बड़े सम्बंध के तौर आईपीएल (IPL) और डब्ल्यूपीएल (WPL) का नाम लिखा जा रहा है। वे आईपीएल के लिए वास्तव में एक स्पांसर से ज्यादा, नाजुक मौके पर 'मददगार' थे। जब कोविड-19 के दौरान अचानक चीनी स्पांसर खो दिया तो टाटा ग्रुप ने ही साथ दिया था।
वास्तव में उनका भारतीय क्रिकेट से सबसे बड़ा और पहला सम्बंध इससे कहीं पहले का है। टाटा ग्रुप की क्रिकेट टीम भी थी- 1937 में ही टाटा स्पोर्ट्स क्लब (टीएससी) बना दिया था जेआरडी टाटा ने। कई क्रिकेटरों ने टाटा ग्रुप की अलग-अलग कंपनी में नौकरी की- नारी कॉन्ट्रैक्टर, रवि शास्त्री, दिलीप वेंगसरकर, फारुख इंजीनियर, रूसी सुरती, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, मोहिंदर अमरनाथ, संजय मांजरेकर, रॉबिन उथप्पा, वीवीएस लक्ष्मण, जवागल श्रीनाथ, अजीत अगरकर, मोहम्मद कैफ ,शार्दुल ठाकुर, जयंत यादव, सौरव गांगुली, एमएस धोनी, किरण मोरे, संदीप पाटिल, सुरेश रैना, निखिल चोपड़ा ,इरफान पठान, आरपी सिंह, दिनेश मोंगिया, रोहन गावस्कर, रमेश पोवार और झूलन गोस्वामी।
Related Cricket News on Ratan tata
-
रतन टाटा को बीसीसीआई ने दी श्रद्धांजलि
Ratan Tata: रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। देश और दुनिया के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा किसी पहचान के मोहताज नहीं। उनकी शख्सियत कुछ ऐसी रही कि उन्हें हर कोई ...
-
86 साल की उम्र में रतन टाटा का निधन, रोहित और सचिन समेत कई क्रिकेटर्स ने दिया रिएक्शन
भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा 86 साल की उम्र में हमें अलविदा कह गए। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। वहीं, क्रिकेट बिरादरी ने भी उनके निधन पर शोक जताया ...