Rcb playoff
प्लेऑफ में कैसे पहुंच सकती है RCB? आखिरी मैच बन सकता है नॉकआउट
आईपीएल 2024 के 62वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 47 रनों से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखा है। अब आरसीबी का एक आखिरी मैच चेन्नई के खिलाफ बचा है और ऐसा हो सकता है कि ये मैच दोनों टीमों के लिए नॉकआउट मैच बन जाए। चलिए आपको बताते हैं कि आरसीबी की टीम किस तरह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है?
घरेलू मैदान पर दिल्ली के खिलाफ शानदार जीत के बाद आरसीबी मौजूदा अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है और 0.387 के नेट रन रेट की बदौलत उनके पास अभी भी टॉप चार में जगह बनाने का शानदार मौका है। फाफ डु प्लेसिस की टीम अपने आखिरी मैच में सीएसके से भिड़ते हुए दिखेगी और कुल मिलाकर ये एक वर्चुअल नॉकआउट हो सकता है लेकिन इसके लिए ये जरूरी होगा कि सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के मैचों के परिणाम भी आरसीबी के अनुकूल रहें।