Riley mccullum
Advertisement
ब्रैंडन मैकुलम का बेटा गदर मचाने को है तैयार, मां-बाप ने भी देखा बेटे का मैच
By
Shubham Yadav
January 09, 2023 • 12:59 PM View: 1387
इंग्लैंड टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम जब से इंग्लिश टीम से जुड़े हैं, ये टीम बिल्कुल अलग अंदाज़ में क्रिकेट खेल रही है और पिछले एक साल में उनके नेतृत्व वाली इस इंग्लिश टीम ने टेस्ट क्रिकेट की परिभाषा ही बदल डाली है। मैकुलम इंग्लैंड के कोच होने के अलावा अपने बेटे राइली मैकुलम के भी गुरू हैं और अब मैकुलम के फैंस उनके बेटे से भी उन्हीं के जैसे धूम-धड़ाके की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
मैकुलम के बेटे राइली मैकुलम ने भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए इस सप्ताह राष्ट्रीय अंडर -19 क्रिकेट टूर्नामेंट से शुरुआत कर ली है और उनका ये मैच देखने के लिए उनके पिता और उनकी मम्मी भी स्टेडियम में मौजूद थी। हालांकि, राइली के पिता ब्रैंडन मैकुलम 42 नंबर की जर्सी पहनते थे और राइली 14 नंबर की जर्सी पहनकर खेल रहे हैं।
Advertisement
Related Cricket News on Riley mccullum
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement