Rj mahvash hiding her face hotel
WATCH: होटल में चेहरा छुपाकर पहुंची RJ Mahvash, युजी चहल के साथ रिश्ते को लेकर उड़ रही हैं अफवाहें
भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की दोस्ती पिछले कुछ समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। इन दोनों को साथ में कई बार देखा जा चुका है और यहां तक कि पंजाब किंग्स के लगभग हर मैच में महवश को स्टैंड में देखा गया है। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर इन दोनो के रिश्ते को लेकर कई बातें हो रही हैं और अब अफवाहों के बीच महवश का एक और वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में महवश को युजवेंद्र चहल के होटल में देखा गया। हालांकि, इस दौरान उन्होंने अपना चेहरा छिपा रखा था। इस वीडियो में महवश को एक बड़ी हुडी और मास्क से अपना चेहरा छिपाते हुए देखा जा सकता है, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद वो अपनी पहचान छिपाने में नाकामयाब रहीं। इतना ही नहीं, जैसे ही उन्होंने देखा कि कैमरे उन्हें रिकॉर्ड कर रहे हैं, वो लिफ्ट की ओर भागीं, लेकिन तब तक वो कैमरे में कैद हो चुकी थीं।
Related Cricket News on Rj mahvash hiding her face hotel
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18