भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की दोस्ती पिछले कुछ समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। इन दोनों को साथ में कई बार देखा जा चुका है और यहां तक कि पंजाब किंग्स के लगभग हर मैच में महवश को स्टैंड में देखा गया है। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर इन दोनो के रिश्ते को लेकर कई बातें हो रही हैं और अब अफवाहों के बीच महवश का एक और वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में महवश को युजवेंद्र चहल के होटल में देखा गया। हालांकि, इस दौरान उन्होंने अपना चेहरा छिपा रखा था। इस वीडियो में महवश को एक बड़ी हुडी और मास्क से अपना चेहरा छिपाते हुए देखा जा सकता है, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद वो अपनी पहचान छिपाने में नाकामयाब रहीं। इतना ही नहीं, जैसे ही उन्होंने देखा कि कैमरे उन्हें रिकॉर्ड कर रहे हैं, वो लिफ्ट की ओर भागीं, लेकिन तब तक वो कैमरे में कैद हो चुकी थीं।
वीडियो किस जगह रिकॉर्ड किया गया, इसकी सही जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं है। खबर है कि पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चंडीगढ़ स्टेडियम में आईपीएल के पहले क्वालीफायर मैच से पहले महवश चहल से मिलने के लिए होटल में पहुंची थीं। महवश पूरे टूर्नामेंट में चहल के साथ यात्रा कर रही हैं और उन्हें पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज के लिए चीयर करते हुए कई बार स्टैंड में भी देखा गया है।