Rohit sharma shouts security
VIDEO: रोहित शर्मा ने सिक्योरिटी गार्ड को हड़काया, नन्हे फैन के साथ बदसलूकी होने से रोकी
भले ही रोहित शर्मा अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान नहीं हैं लेकिन उनकी लोकप्रियता और उनके दिल जीतने वाले अंदाज़ में कोई कमी नहीं आई है। उन्होंने टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन वो वनडे फॉर्मैट में अभी भी सक्रिय हैं और इसी महीने ऑस्ट्रेलिया जाने वाली वनडे टीम का हिस्सा भी हैं और इसी सीरीज के लिए तैयारी करने के लिए वो हाल ही में मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क मैदान पर पहुंचे।
यहां रोहित ने प्रैक्टिस की और उन्हें देखने के लिए सैंकड़ों की गिनती में फैंस शिवाजी पार्क पहुंच गए। हालांकि, इसी दौरान एक घटना भी घटित हुई जिसने फिर साबित कर दिया कि रोहित न केवल मैदान पर बल्कि मैदान के बाहर भी कितने खास हैं। अभ्यास सत्र के बाद जब रोहित अपने सामान समेट रहे थे, तभी एक छोटा बच्चा रस्सियों के नीचे से निकलकर उनसे मिलने की कोशिश करने लगा। लेकिन इससे पहले कि वो रोहित तक पहुंच पाता, सुरक्षाकर्मी बीच में आ गए और बच्चे को रोक दिया।