भले ही रोहित शर्मा अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान नहीं हैं लेकिन उनकी लोकप्रियता और उनके दिल जीतने वाले अंदाज़ में कोई कमी नहीं आई है। उन्होंने टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन वो वनडे फॉर्मैट में अभी भी सक्रिय हैं और इसी महीने ऑस्ट्रेलिया जाने वाली वनडे टीम का हिस्सा भी हैं और इसी सीरीज के लिए तैयारी करने के लिए वो हाल ही में मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क मैदान पर पहुंचे।
यहां रोहित ने प्रैक्टिस की और उन्हें देखने के लिए सैंकड़ों की गिनती में फैंस शिवाजी पार्क पहुंच गए। हालांकि, इसी दौरान एक घटना भी घटित हुई जिसने फिर साबित कर दिया कि रोहित न केवल मैदान पर बल्कि मैदान के बाहर भी कितने खास हैं। अभ्यास सत्र के बाद जब रोहित अपने सामान समेट रहे थे, तभी एक छोटा बच्चा रस्सियों के नीचे से निकलकर उनसे मिलने की कोशिश करने लगा। लेकिन इससे पहले कि वो रोहित तक पहुंच पाता, सुरक्षाकर्मी बीच में आ गए और बच्चे को रोक दिया।
इस घटना पर रोहित ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और सुरक्षाकर्मियों को डांटते हुए कहा कि बच्चे को रोका क्यों गया। उनका ये मानवीय भाव देखकर वहां मौजूद दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां फैंस ने रोहित के नाम के नारे भी लगाने शुरू कर दिए। प्रशिक्षण सत्र के दौरान रोहित को भारत के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर का मार्गदर्शन मिल रहा था।
A little kid ran towards Rohit Sharma to meet him, but security stopped him. Seeing this, Rohit shouted at security and said, "Let him come."
— (@rushiii_12) October 10, 2025
The most humble and down-to-earth @ImRo45 pic.twitter.com/afc4KUFucQ