Rsa vs ind
रुतुराज गायकवाड़ नहीं बना पाए अपना वनडे डेब्यू मैच यादगार, 45 के स्ट्राइक रेट से की बैटिंग
डेविड मिलर 82 और हेनरिक क्लासेन 80 की शानदार पारियों के चलते दक्षिण अफ्रीका ने लखनऊ में खेले जा रहे वर्षा बाधित पहले वनडे मैच में 40 ओवरों में 249 रन बनाए। 250 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शिखर धवन और शुभमन गिल के विकेट गंवा दिए। इसके बाद ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ की जोड़ी ने साझेदारी करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने इस साझेदारी में बहुत अधिक गेंदें लीं और रन-रेट जल्दी ही 8 से ऊपर हो गया।
इस दौरान रुतुराज गायकवाड़ काफी धीमी बल्लेबाज़ी करते हुए दिखे। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 42 गेंदों का सामना किया और 19 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 45.24 का रहा। ऐसा स्ट्राइक रेट टेस्ट मैचों में देखने को मिलता है लेकिन पहले वनडे मैच में रुतुराज इस गति से बैटिंग करते दिखे। जब उन्होंने अटैक करने की कोशिश की तो तबरेज शम्सी ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया।
Related Cricket News on Rsa vs ind
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56