डेविड मिलर 82 और हेनरिक क्लासेन 80 की शानदार पारियों के चलते दक्षिण अफ्रीका ने लखनऊ में खेले जा रहे वर्षा बाधित पहले वनडे मैच में 40 ओवरों में 249 रन बनाए। 250 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शिखर धवन और शुभमन गिल के विकेट गंवा दिए। इसके बाद ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ की जोड़ी ने साझेदारी करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने इस साझेदारी में बहुत अधिक गेंदें लीं और रन-रेट जल्दी ही 8 से ऊपर हो गया।
इस दौरान रुतुराज गायकवाड़ काफी धीमी बल्लेबाज़ी करते हुए दिखे। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 42 गेंदों का सामना किया और 19 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 45.24 का रहा। ऐसा स्ट्राइक रेट टेस्ट मैचों में देखने को मिलता है लेकिन पहले वनडे मैच में रुतुराज इस गति से बैटिंग करते दिखे। जब उन्होंने अटैक करने की कोशिश की तो तबरेज शम्सी ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए पांचवें गेंदबाज के रूप में आए शम्सी पर रुतुराज गायकवाड़ जल्दी दबाव बनाना चाहते थे लेकिन शम्सी ने उन्हें स्पिन से धोखा दिया और वो स्टंप आउट हो गए। उनकी इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर गायकवाड़ की जमकर क्लास लगाई जा रही है और कुल मिलाकर देखा जाए तो ये डेब्यू मैच रुतुराज के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। गायकवाड़ किस तरह से आउट हुए आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं।
Tabraiz Shamsi dismisses Ruturaj Gaikwad pic.twitter.com/HIqj5LIMFu
— ashish kapoor (@ashishkapoor15) October 6, 2022