Sajid khan celebration copied cameraman
WATCH: लाइव मैच में कैमरामैन ने लिए साजिद खान के मज़े, कर डाली सेलिब्रेशन की कॉपी
पाकिस्तान के स्पिनर साजिद खान ने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 7 विकेट लेकर अपनी टीम को मैच में आगे कर दिया। इस दौरान साजिद ने अपने अनोखे जश्न से भी सुर्खियां बटोरीं। साजिद ने दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को मैच में बनाए रखा। दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम 291 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और पाकिस्तान को साजिद खान की बदौलत पहली पारी में 75 रनों की बढ़त मिल गई।
साजिद खान ने 26.2 ओवर में 111 रन देकर 7 बड़े विकेट चटकाए। हर विकेट लेने के बाद उनका जश्न देखने लायक था। हालांकि, जब साजिद ने हैरी ब्रूक को क्लीन बोल्ड किया तो उसके बाद कैमरामैन भी साजिद के जश्न की कॉपी करता हुआ दिखा। साजिद ने जिस गेंद पर ब्रूक को बोल्ड किया वो कमाल की गेंद थी। साजिद की ये गेंद पड़ने के बाद अंदर की ओर टर्न हुई और ब्रूक ऑफ साइड में कट शॉट खेलने की कोशिश में नाकाम रहे।
Related Cricket News on Sajid khan celebration copied cameraman
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago