पाकिस्तान के स्पिनर साजिद खान ने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 7 विकेट लेकर अपनी टीम को मैच में आगे कर दिया। इस दौरान साजिद ने अपने अनोखे जश्न से भी सुर्खियां बटोरीं। साजिद ने दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को मैच में बनाए रखा। दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम 291 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और पाकिस्तान को साजिद खान की बदौलत पहली पारी में 75 रनों की बढ़त मिल गई।
साजिद खान ने 26.2 ओवर में 111 रन देकर 7 बड़े विकेट चटकाए। हर विकेट लेने के बाद उनका जश्न देखने लायक था। हालांकि, जब साजिद ने हैरी ब्रूक को क्लीन बोल्ड किया तो उसके बाद कैमरामैन भी साजिद के जश्न की कॉपी करता हुआ दिखा। साजिद ने जिस गेंद पर ब्रूक को बोल्ड किया वो कमाल की गेंद थी। साजिद की ये गेंद पड़ने के बाद अंदर की ओर टर्न हुई और ब्रूक ऑफ साइड में कट शॉट खेलने की कोशिश में नाकाम रहे।
गेंद उनकी स्टंप्स में जा घुसी और वो बोल्ड हो गए। इसके बाद, साजिद खुशी से झूम उठे और उन्होंने जांघ पर हाथ मारकर जश्न मनाया। साजिद को देखते-देखते कैमरामैन ने भी उनके जश्न की नकल कर डाली। उनके इस सेलिब्रेशन का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है।
The cameraman mimicked Sajid Khan's celebrationpic.twitter.com/NbmxX9qWdi
— junaiz (@dhillow_) October 16, 2024