Sakibul gani
मां ने गहने गिरवी रखकर दिलाया था बैट, बेटे ने ट्रिपल सेंचुरी मारकर चुकाया कर्ज़
Sakibul Gani Triple Centurion of Bihar : किसी भी युवा बल्लेबाज़ का सपना होता है कि वो अपने पहले फर्स्ट क्लास मैच में शतक बनाए या दोहरा शतक बनाए लेकिन क्या हो जब कोई युवा खिलाड़ी अपने पहले ही फर्स्ट क्लास मैच मे ट्रिपल सेंचुरी लगा दे। जी हां, ऐसा हुआ है और ये कारनामा करने वाला कोई और नहीं बल्कि बिहार के युवा बल्लेबाज साकिबुल गनी (Sakibul Gani) हैं।
गनी ने अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू पर तिहरा शतक लगाकर रिकॉर्डबुक में अपना नाम दर्ज कर दिया है। वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। 22 वर्षीय गनी ने कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में मिजोरम के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में इस कारनामे को अंज़ाम दिया। फर्स्ट क्लास करियर के पहले मुकाबले में धमाका करने के बाद एकदम से वो लाइमलाइट में आ गए हैं।
Related Cricket News on Sakibul gani
-
बिहार के Sakibul Gani फर्स्ट क्लास डेब्यू पर तिहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने, सिर्फ…
बिहार के युवा बल्लेबाज साकिबुल गनी (Sakibul Gani) फर्स्ट क्लास डेब्यू पर तिहरा शतक (Triple Century On First Class Debut Match) जड़ने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। 22 वर्षीय गनी ने कोलकाता ...