Fastest Indian Batter To Score List A Century: बिहार के कप्तान साकिबुल गनी (Sakibul Gani) ने बुधवार (24 दिसंबर) को बतौर भारतीय सबसे तेज लिस्ट ए शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ जेएससीए ओवल ग्राउंड में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में गनी ने 32 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रचा। वहीं यह लिस्ट ए इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक है। जेक फ्रेजर मैकगर्क (29 गेंद) और एबी डी विलियर्स (31 गेंद) ने ही उनसे तेज यह कारनामा किया था।
गनी 40 गेंदों में 128 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें उन्होंने 10 चौके औके और 12 छक्के जड़े। अपनी पारी में 112 रन उन्होंने सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए। बिहार के ओपनिंग बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इस मुकाबलो में 84 गेंदों में 190 रन की तूफानी पारी खेली। जो बतौर भारतीय लिस्ट ए में चौथा सबसे तेज शतक है।
किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज़ लिस्ट ए शतक