Sami aslam
Advertisement
25 साल के पाकिस्तानी क्रिकेटर का दर्द, कहा-'अमेरिका से खेलूंगा; पाक छोड़ने का 1% भी पछतावा नहीं'
By
Prabhat Sharma
May 09, 2021 • 19:24 PM View: 2191
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर समी असलम (Sami Aslam) जिन्होंने हाल ही में पाक के लिए क्रिकेट खेलना छोड़ा है उन्होंने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। समी असलम ने पाकिस्तान क्रिकेट पर फेवरेटिज्म का आरोप लगाया है। 25 साल के समी असलम जल्द ही अमेरिका की टीम से खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
पाकिस्तान टीम से लगातार नजरअंदाज किए जाने के कारण समी असलम ने यह फैसला लिया जिसका उन्हें बिल्कुल भी पछतावा नहीं है। पाक पैशन को दिए इंटरव्यू के दौरान असलम ने कहा, अमेरिका में 3 साल का वक्त गुजारना पड़ता है क्रिकेट खेलने के लिए इस योग्यता को मैं 2023 में पूरा कर दूंगा। पाकिस्तान के लिए ना खेलने पर मुझे बिल्कुल भी पछतावा नहीं है।'
Advertisement
Related Cricket News on Sami aslam
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement