Samson viswanath
इस पूर्व क्रिकेटर ने संजू सैमसन के पिता के विवादित बयान पर दिया अपना रिएक्शन, कहा- क्या यह जरूरी भी है?
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने क्रिकेटर संजू सैमसन (Sanju Samson)के पिता द्वारा विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की आलोचना पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। चोपड़ा ने कहा कि संजू के पिता को अपने बेटे के करियर के 10 साल बर्बाद करने के लिए इन दिग्गजों को दोषी ठहराने की जरूरत नहीं है।
चोपड़ा ने कहा कि, "संजू सैमसन के पिता ने बड़ी दिलचस्प बात कही है। उन्होंने कोहली, धोनी, रोहित और द्रविड़ के नाम के बाद जी लगाया और कहा कि उन्होंने उनके बेटे के करियर के 10 साल खराब कर दिए. मैं सोचने लगता हूं कि क्या यह जरूरी भी है? मैं बहुत ईमानदार रहूँगा। मैं आपको बता सकता हूँ कि पिता पक्षपाती होते हैं। हमारे बच्चे हमारे लिए सबसे प्यारे होते हैं और हम उनकी कोई भी कमी नहीं देखते हैं। मेरे पिता के लिए भी यही सच होना चाहिए। वह शायद कह रहे होंगे कि आकाश के साथ गलत हुआ और उन्हें भी और मौके मिलने चाहिए थे।
Related Cricket News on Samson viswanath
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago