Sanju samson 5 sixes
3rd T20I: हैदराबाद में आया संजू नाम का तूफान, हुसैन के ओवर में जड़ दिए 5 लगातार छक्के, देखें Video
हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपना रूद्र रूप दिखाया। उन्होंने बांग्लादेशी स्पिनर रिशाद हुसैन के ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ दिए। संजू ने इस मैच में आने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ दिया।
पारी का 10वां ओवर करने आये रिशाद की दूसरी गेंद पर संजू ने सीधे सामने की ओर छक्का जड़ दिया। रिशाद ने तीसरी गेंद संजू को ऑफ स्टंप की ओर डाली और उन्होंने इस पर लॉन्ग ऑन पर छक्का मार दिया। संजू ने रिशाद की चौथी गेंद पर भी सामने को और छक्का जड़ दिया। रिशाद की चौथी गेंद स्लॉट में गिरी जिसे संजू ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का के लिए भेज दी। रिशाद ने ओवर की आखिरी गेंद मिडिल ओर लेग स्टंप की ओर डाली जिस पर संजू ने डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्का मार दिया। इसी के साथ संजू ने लगातार 5 छक्के मार दिए।
Related Cricket News on Sanju samson 5 sixes
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago