Sarfaraz khan century against hyderabad
क्या करके मानोगे सरफराज खान? रणजी ट्रॉफी में भी ठोक दिए 142* रन
रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ‘डी’ के मुकाबले में मुंबई ने पहले दिन जबरदस्त वापसी करते हुए हैदराबाद के खिलाफ मजबूत स्थिति बना ली। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टेस्ट बल्लेबाज़ सरफराज खान और कप्तान सिद्धेश लाड ने मुश्किल हालात से टीम को उबारते हुए मुंबई को 332/4 के स्कोर तक पहुंचा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक रही।
आकाश आनंद और अखिल हरवाडकर ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की, जिससे टीम को ठोस आधार मिला। हालांकि, इसके बाद हैदराबाद के गेंदबाज़ों ने मैच में वापसी की और 32 ओवर के भीतर मुंबई ने अपने शीर्ष तीन बल्लेबाज़ खो दिए। स्कोर 82/3 हो चुका था और दबाव पूरी तरह मेहमान टीम पर आ गया था। ऐसे नाजुक समय पर क्रीज पर आए सरफराज खान और सिद्धेश लाड ने हालात को पूरी तरह पलट दिया।
Related Cricket News on Sarfaraz khan century against hyderabad
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56