Shareyas iyer
WATCH: श्रेयस अय्यर के आउट होते ही उतर गया प्रीति ज़िंटा का चेहरा, वायरल हो रहा है वीडियो
आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-1 मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और आरसीबी के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए पंजाब को 101 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इस मैच में पंजाब का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक ही नहीं पाया और विकेटों के पतझड़ में सारे के सारे 10 विकेट सिर्फ 14.1 ओवर में ही गिर गए।
पंजाब किंग्स की खराब बल्लेबाजी देखकर स्टैंड में मौजूद सह-मालकिन प्रीति जिंटा भी उदास हो गईं और उनका वीडियो वायरल हो गया। ये पल पारी के चौथे ओवर में आया, जब वापसी करने वाले जोश हेजलवुड ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को एक बार फिर से अपना निशाना बना लिया। हेजलवुड की गेंद पर अय्यर ने हवाई शॉट खेलने की कोशिश की मगर गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधा कीपर के दस्तानों में पहुंच गई।