WATCH: श्रेयस अय्यर के आउट होते ही उतर गया प्रीति ज़िंटा का चेहरा, वायरल हो रहा है वीडियो
आरसीबी के खिलाफ पहले क्वालिफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम सिर्फ 101 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पंजाब की खराब बल्लेबाजी देखकर मालकिन प्रीति ज़िंटा का चेहरा भी उतर गय़ा।

आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-1 मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और आरसीबी के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए पंजाब को 101 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इस मैच में पंजाब का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक ही नहीं पाया और विकेटों के पतझड़ में सारे के सारे 10 विकेट सिर्फ 14.1 ओवर में ही गिर गए।
पंजाब किंग्स की खराब बल्लेबाजी देखकर स्टैंड में मौजूद सह-मालकिन प्रीति जिंटा भी उदास हो गईं और उनका वीडियो वायरल हो गया। ये पल पारी के चौथे ओवर में आया, जब वापसी करने वाले जोश हेजलवुड ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को एक बार फिर से अपना निशाना बना लिया। हेजलवुड की गेंद पर अय्यर ने हवाई शॉट खेलने की कोशिश की मगर गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधा कीपर के दस्तानों में पहुंच गई।
अय्यर के आउट होते ही प्रीति जिंटा के चेहरे का रंग उड़ गया और इतना ही नहीं, उनका चेहरा ऐसा ही उदास पूरी पारी के दौरान रहा क्योंकि एक के बाद एक पंजाब किंग्स के बल्लेबाज अपने विकेट फेंकते रहे। अय्यर को आउट करने के बाद हेजलवुड ने जोश इंगलिस को भी आउट किया, जबकि यश दयाल ने प्रियांश आर्य और नेहल वढेरा को आउट किया। भुवनेश्वर कुमार ने प्रभसिमरन सिंह को आउट किया, जबकि सुयश शर्मा ने मार्कस स्टोइनिस और शशांक सिंह को आउट करके पंजाब को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया।
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) May 29, 2025
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके बाद रोमारियो शेफर्ड भी कहां पीछे रहने वाले थे उन्होंने अपने पहले ओवर में हरप्रीत बरार को आउट किया और अंत में हेजलवुड ने अजमतुल्लाह उमरजई को 18 रन पर आउट करके पारी का अंत किया। पंजाब की टीम सिर्फ101 रन ही बना सकी। अब यहां से आरसीबी की टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ 102 रन बनाने की दरकार है और अगर पंजाब की टीम कोई चमत्कार करने में सफल नहीं होती है तो आरसीबी अपने चौथे फाइनल में खेलते हुए नजर आएगी।