Shree charini catch
20 साल की Shree Charini ने जीता दिल, डाइव मारकर पकड़ा Alice Capsey का बवाल कैच; देखें VIDEO
Shree Charini Catch Video: भारतीय टीम की 20 वर्षीय यंग स्पिनर श्री चरणी (Shree Charini) इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपनी शानदार गेंदबाज़ी से कहर बरपा रहीं हैं। आलम ये है कि वो अब तक खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती तीन मैचों के बाद कुल 8 विकेटों के साथ सीरीज की टॉप विकेट-टेकर हैं। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि बीते शुक्रवार, 4 जुलाई को केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में उन्होंने इंग्लिश ऑलराउंडर ऐलिस कैप्सी (Alice Capsey) को आउट करने के लिए एक बेहद ही बवाल कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, श्री चरणी का ये धमाकेदार कैच इंग्लैंड की इनिंग के 17वें ओवर में देखने को मिला। टीम इंडिया के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ अरुंधति रेड्डी करने आईं थी जिनकी पहली ही गेंद पर एलिस कैप्सी ने चतुराई दिखाते हुए रैम्प शॉट खेलने की कोशिश की।