Shree Charini Catch Video: भारतीय टीम की 20 वर्षीय यंग स्पिनर श्री चरणी (Shree Charini) इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपनी शानदार गेंदबाज़ी से कहर बरपा रहीं हैं। आलम ये है कि वो अब तक खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती तीन मैचों के बाद कुल 8 विकेटों के साथ सीरीज की टॉप विकेट-टेकर हैं। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि बीते शुक्रवार, 4 जुलाई को केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में उन्होंने इंग्लिश ऑलराउंडर ऐलिस कैप्सी (Alice Capsey) को आउट करने के लिए एक बेहद ही बवाल कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, श्री चरणी का ये धमाकेदार कैच इंग्लैंड की इनिंग के 17वें ओवर में देखने को मिला। टीम इंडिया के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ अरुंधति रेड्डी करने आईं थी जिनकी पहली ही गेंद पर एलिस कैप्सी ने चतुराई दिखाते हुए रैम्प शॉट खेलने की कोशिश की।
ये एलिस कैप्सी की एक बड़ी गलती थी क्योंकि अरुंधित रेड्डी ने उन्हें ऑफ साइड पर एक बेहद ही स्लो बॉल डाला था। इस पर कैप्सी अपना शॉट ठीक से खेल नहीं पाई और आखिर में उनके बैट से टकराने के बाद बॉल हवा में ट्रेवल करते हुए सीधा शॉर्ट फाइन की दिशा में चली गई। इसके बाद ही मैदान पर श्री चरणी का कमाल देखने को मिला और उन्होंने सामने की तरफ डाइव करके ये शानदार कैच पकड़ लिया, यही वज़ह है फैंस को ये कैच बेहद पसंद आ रहा है जिसे आप भी नीचे देख सकते हो।
England were cruising… until Arundhati showed up
— FanCode (@FanCode) July 4, 2025
She took 3 wickets in just 1 over, and her stunning spell shifted the momentum in India’s favour.
Watch the chase LIVE on FanCode #INDvENG pic.twitter.com/ZMtxlcTslk