Shreyas iyer angry security guard
VIDEO: सिक्योरिटी गार्ड ने की श्रेयस अय्यर के साथ जबरदस्ती फोटो लेने की कोशिश, भड़क गए पंजाब किंग्स के कप्तान
भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए, जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो एक सिक्योरिटी स्टाफ पर नाराज़ होते दिखाई दिए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सिक्योरिटी कर्मी ने अय्यर को ज़बरदस्ती रोककर अपने साथ तस्वीरें लेने की कोशिश की। इससे असहज हुए अय्यर ने उसे फटकार लगाई और याद दिलाया कि उसका काम खिलाड़ी की सुरक्षा और सुगम आवाजाही सुनिश्चित करना है, न कि सेल्फी लेना।
ये छोटा-सा वाकया इंटरनेट पर तेजी से फैल गया और फैन्स के बीच मज़ेदार रिएक्शन्स देखने को मिले। अय्यर इस समय चोट के चलते एक्शन से बाहर चल रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले महीने हुए तीसरे वनडे के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए उस मुकाबले में उन्होंने एलेक्स कैरी को आउट करने के लिए एक शानदार डाइविंग कैच लिया था, लेकिन उसी दौरान उनकी पसलियों पर गंभीर चोट लग गई। चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा।
Related Cricket News on Shreyas iyer angry security guard
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 4 days ago