Shreyas iyer smat century
IPL Mega Auction से पहले श्रेयस अय्यर का धमाका, 10 छक्कों समेत 57 गेंदों में ठोके 130 रन
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 से पहले श्रेयस अय्यर ने धमाका करते हुए पूरा माहौल अपनी तरफ कर लिया है। शनिवार, 23 नवंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का 17वां संस्करण शुरू हुआ और ग्रुप ई के मैच में मुंबई के लिए खेलते हुए अय़्यर ने गोवा के खिलाफ तूफानी शतक लगा दिया। अय्यर ने 47 गेंदों में नौ चौकों और सात छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया और अंत तक नाबाद रहते हुए 57 गेंदों में 11 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 130 रन बनाए।
अय्यर के तूफानी शतक की बदौलत मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 250 रन बनाए और इन 250 में से अय्यर ने 130 रन बनाए। ये SMAT इतिहास का छठा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। अय्यर ने पहले SMAT में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन तिलक वर्मा ने 23 नवंबर को 151 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।