Shubman gill t20 career
क्या यशस्वी के धमाके ने खत्म कर दी, टी-20 में शुभमन गिल की कहानी ?
भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में 6 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है। इस मैच में टीम इंडिया ने दो बदलाव करते हुए शुभमन गिल और तिलक वर्मा की जगह यशस्वी जयसवाल और विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और ये दोनों ही बदलाव सही साबित हुए।
यशस्वी ने तो अफगानिस्तान के गेंदबाजों के धागे खोलते हुए ताबड़तोड़ अर्द्धशतक भी लगा दिया। ये उनकी 34 गेंदों में 68 रनों की पारी का ही असर था कि भारत ने 173 रनों का लक्ष्य सिर्फ 15.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। यशस्वी ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 6 छक्के लगाए। उनकी इस पारी को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने शुभमन गिल को ट्रोल करना शुरू कर दिया और कुछ फैंस का तो ये भी मानना है कि अब शुभमन गिल का टी-20 करियर ही खतरे में पड़ गया है।