Siddhesh veer
ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप: भारत ने श्रीलंका को 90 रनों से हराया,ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो
ब्लॉफोन्टेन, 19 जनवरी| मौजूदा विजेता भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप की शानदार शुरुआत करते हुए रविवार को खेले गए अपने पहले मैच में श्रीलंका को 90 रनों से करारी मात दी। भारत ने मानगाउंग ओवल पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 297 रनों का स्कोर खड़ा किया और श्रीलंकाई टीम को 45.2 ओवरों में 207 रनों पर ढेर कर जीत हासिल की।
श्रीलंका के शीर्ष क्रम और मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन उन्हें बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। कप्तान निपुन धनंजय ही अर्धशतक जमा सके। उन्होंने 59 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। राविंडु रसांथा एक रन से अर्धशतक से चूक गए। कामिला मिसारा ने भी 39 रनों का योगदान दिया लेकिन इन तीनों के अलावा मध्य क्रम में कोई और बल्लेबाज खड़ा नहीं हो सका और टीम का निचला क्रम तो पूरी तरह से ढह गया।
Related Cricket News on Siddhesh veer
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18