Siraj air india
एयर इंडिया पर भड़के मोहम्मद सिराज, बोले- 'सबसे खराब एयरलाइन्स एक्सपीरियंस'
साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद सिराज अपने घर हैदराबाद लौट रहे थे लेकिन उनकी ये यात्रा काफी खराब रही और बुधवार रात को उन्होंने एयर इंडिया एक्सप्रेस को जमकर फटकार लगाई। सिराज ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी शेयर करते हुए कहा कि गुवाहाटी से हैदराबाद के लिए उनकी फ़्लाइट (IX 2884), जो शाम 7:25 बजे निकलने वाली थी, प्लान के मुताबिक टेक ऑफ़ नहीं कर पाई।
उनके मुताबिक, बार-बार अपडेट लेने की कोशिशों के बावजूद पैसेंजर्स को एयरलाइन से कोई साफ़ वजह नहीं मिली, जिससे उन्हें एयरपोर्ट पर घंटों इंतज़ार करना पड़ा। सिराज ने एक्स पर लिखा, “गुवाहाटी से हैदराबाद के लिए एयर इंडिया की फ़्लाइट नंबर IX 2884 शाम 7:25 बजे निकलने वाली थी, लेकिन एयरलाइन की तरफ़ से कोई बातचीत नहीं हुई। बार-बार फ़ॉलो-अप करने के बाद भी, उन्होंने बिना कोई सही वजह बताए फ़्लाइट में देरी कर दी। ये बहुत निराशाजनक है और किसी भी पैसेंजर से यही उम्मीद की जाती है।”
Related Cricket News on Siraj air india
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18