Siraj celebration
WATCH: विकेट का जश्न मनाने लगे थे सिराज, ना अंपायर ने दिया आउट और ना ही रोहित ने लिया रिव्यू
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक मज़ेदार घटना देखने को मिली। दरअसल, मोहम्मद सिराज की गेंद जैसे ही मार्नस लाबुशेन के पैड्स पर लगी सिराज ने विकेट का जश्न मनाना शुरू कर दिया और जब उन्होंने अंपायर की तरफ मुड़कर देखा तो अंपायर ने अपनी उंगली तक नहीं उठाई और बाद में रोहित ने भी रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया।
ये घटना 36वें ओवर की चौथी गेंद पर घटित हुई जब सिराज की गेंद पड़ने के बाद अंदर आई और सीधा लाबुशेन के पैड्स पर जा लगी। सिराज ने बिना अंपायर की तरफ देखे विकेट का जश्न मनाना शुरू कर दिया लेकिन जब वो जश्न मनाते-मनाते स्ट्राइकर एंड पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि अंपायर ने अपनी उंगली नहीं खड़ी की है जिसके बाद वो अपने कप्तान रोहित शर्मा को डीआरएस लेने के लिए कहने लगे लेकिन रोहित काफी कॉन्फिडेंट थे कि लाबुशेन के बल्ले का किनारा भी लगा है जिसके चलते उन्होंने रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया।