Rishabh Pant Catch: गुवाहाटी टेस्ट के पहले दिन इंडिया के लिए नई गेंद के साथ जबरदस्त पल तब आया, जब ऋषभ पंत ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर एक ग़ज़ब का कैच पकड़ा और टोनी डी ज़ोरज़ी की पारी खत्म कर दी। दूसरे नए गेंद से भारत ने मैच में अच्छी वापसी की और सिराज का नए गेंद के साथ पहला ही ओवर विकेट लेकर चमक गया। पहले सत्र में साउथ अफ्रीका ने बढ़िया बैटिंग की थी, लेकिन बाद में भारतीय गेंदबाजों ने मैच में जान डाल दी।
शनिवार(22 नवंबर) से खेले जा रहे साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट के पहले दिन एक चमकता पल देर शाम देखने को मिला, जब मोहम्मद सिराज की गेंद पर ऋषभ पंत ने बाएं तरफ उड़कर ऐसा कैच लपका कि मैदान में बैठे फैन्स भी खुश हो गए। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज टोनी डी ज़ोरज़ी अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन पंत की ‘कैट-जैसी’ फुर्ती ने उनकी पारी पर पूरा ब्रेक लगा दिया।
दिन का खेल काफी दिलचस्प उतार-चढ़ाव वाला रहा। ईडन गार्डन्स के उलट गुवाहाटी की पिच बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी थी, और शुरुआत में अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने भी इसका भरपूर फायदा उठाया। पहले सत्र में उन्होंने भारत को खास मौका नहीं दिया, लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी हुई, भारतीय गेंदबाज़ों ने वापसी शुरू कर दी।