VIDEO: सिराज ने सोचा विकेट मिल गया, बटलर ने कैच टपका दिया, कोहली ने दिया मज़ेदार रिएक्शन!
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में विराट कोहली का एक मज़ेदार अंदाज देखने को मिला।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में विराट कोहली का एक मज़ेदार अंदाज देखने को मिला। मुकाबले के दौरान मोहम्मद सिराज ने जैसे ही फिल साल्ट का विकेट लेने का जश्न मनाना शुरू किया, तभी विकेटकीपर जोस बटलर ने एक आसान सा कैच टपका दिया। बस फिर क्या था, कोहली ने सिराज को हल्की-फुल्की मुस्कान से ट्रोल कर दिया।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में सिराज अपनी पूर्व टीम के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत करना चाहते थे। उन्होंने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर फिल साल्ट को मुश्किल में डाल दिया, लेकिन गेंद ‘नो मैन लैंड’ में गिर गई और कैच का मौका नहीं बना। दूसरी गेंद पर कोहली ने शानदार चौका जड़ा, लेकिन सिराज ने वापसी करते हुए पांचवीं गेंद पर एक बड़ा मौका बनाया। साल्ट उनकी शॉर्ट गेंद पर पूरी तरह बीट हो गए, बल्ले का किनारा लगा और गेंद सीधे विकेटकीपर जोस बटलर के दस्तानों में गई।
सिराज और शुभमन गिल ने खुशी में हाथ उठा लिए, मानो विकेट पक्का हो, लेकिन तभी बटलर ने एक बेहद आसान सा कैच छोड़ दिया। यह देखकर सिराज के चेहरे पर निराशा और कोहली के चेहरे पर मुस्कान आ गई। कोहली ने सिराज की तरफ देखते हुए हल्की हंसी के साथ उन्हें मज़ाकिया अंदाज में ट्रोल कर दिया।
यहां पर देखिए VIDEO:
mdash; Drizzyat12Kennyat8 (45kennyat7PM) April 2, 2025यह मज़ेदार पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो गया। हलांकि विराट काहली इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और अरशद खान ने उन्हें 7 रन के स्कोर पर पविलयन भेज दिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
गुजरात टाइटंस – साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट्स:
गुजरात टाइटंस: शेरफन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: सुयश शर्मा, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह