रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में विराट कोहली का एक मज़ेदार अंदाज देखने को मिला। मुकाबले के दौरान मोहम्मद सिराज ने जैसे ही फिल साल्ट का विकेट लेने का जश्न मनाना शुरू किया, तभी विकेटकीपर जोस बटलर ने एक आसान सा कैच टपका दिया। बस फिर क्या था, कोहली ने सिराज को हल्की-फुल्की मुस्कान से ट्रोल कर दिया।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में सिराज अपनी पूर्व टीम के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत करना चाहते थे। उन्होंने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर फिल साल्ट को मुश्किल में डाल दिया, लेकिन गेंद ‘नो मैन लैंड’ में गिर गई और कैच का मौका नहीं बना। दूसरी गेंद पर कोहली ने शानदार चौका जड़ा, लेकिन सिराज ने वापसी करते हुए पांचवीं गेंद पर एक बड़ा मौका बनाया। साल्ट उनकी शॉर्ट गेंद पर पूरी तरह बीट हो गए, बल्ले का किनारा लगा और गेंद सीधे विकेटकीपर जोस बटलर के दस्तानों में गई।
सिराज और शुभमन गिल ने खुशी में हाथ उठा लिए, मानो विकेट पक्का हो, लेकिन तभी बटलर ने एक बेहद आसान सा कैच छोड़ दिया। यह देखकर सिराज के चेहरे पर निराशा और कोहली के चेहरे पर मुस्कान आ गई। कोहली ने सिराज की तरफ देखते हुए हल्की हंसी के साथ उन्हें मज़ाकिया अंदाज में ट्रोल कर दिया।