Surya odi
'अगर मैं वनडे में अच्छा करता, तो आज वनडे का कैप्टन भी मैं होता'
भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में टीम को एशिया कप 2025 का खिताब दिलाया था। टी-20 में सूर्या का प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन वो अपने इस प्रदर्शन को वनडे और टेस्ट क्रिकेट में दोहराने में असफल रहे हैं जिसके चलते वो दोनों फॉर्मैट से अभी भी बाहर हैं। ऐसा नहीं है कि सूर्या को वनडे फॉर्मैट में मौका नहीं दिया गया, उन्होंने भारत के लिए 37 वनडे खेले हैं, जिसमें 25.76 की औसत से 773 रन बनाए हैं और अपने एकमात्र टेस्ट मैच में भी वो सिर्फ आठ रन बना पाए हैं।
सूर्यकुमार का मानना है कि लंबे फॉर्मेट में उनके खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें सभी फॉर्मेट में टीम में जगह नहीं मिल पाई और रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद ये जगह शुभमन गिल को मिल गई है। रोहित इस साल मई में इंग्लैंड सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से दूर हो गए थे और बाद में गिल को इस फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया था। हालांकि, सूर्या का मानना है कि अगर वो वनडे में अच्छा प्रदर्शन करते तो रोहित के बाद उन्हें वनडे की कप्तानी मिलती।
Related Cricket News on Surya odi
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56