Surya slams journalist moving goa
'जर्नलिस्ट है या स्क्रिप्ट राइटर', आखिरकार पत्रकार पर क्यों भड़के सूर्यकुमार यादव?
भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीज़न के बीच एक बड़ा फैसला लेते हुए मुंबई का साथ छोड़ने का फैसला किया है। मंगलवार को मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) को एक ईमेल लिखकर जायसवाल ने अगले सीजन से अपनी राज्य क्रिकेट टीम को मुंबई से गोवा में बदलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) की मांग की है।
जायसवाल से जुड़ी ये खबर मीडिया में आने के बाद एक और खबर आई जिसने भारतीय क्रिकेट फैंस को हिलाकर रख दिया। ये खबर थी कि भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी यशस्वी जायसवाल के बाद मुंबई छोड़कर गोवा क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) में शामिल होने का फैसला कर सकते हैं। हालांकि, जब ये खबर सोशल मीडिया पर फैलने लगी तो सूर्यकुमार यादव का रिएक्शन भी सामने आया और उन्होंने मीडिया हाऊस को फटकार लगाने में ज़रा सी भी देर नहीं लगाई।