Sylvester clarke
ऐसा गेंदबाज जिसने दर्शकों पर फेंकी थी ईंट, विवियन रिचर्ड्स और स्टीव वॉ के कांपते थे पैर
वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) ऐसे शख्स हैं जिन्होंने सालों तक गेंदबाजों को डराया। जब-जब विवियन रिचर्ड्स क्रीज पर होते थे तब-तब गेंदबाजों की खटिया खड़ी होनी लगभग-लगभग तय ही मानी जाती थी। सालों तक गेंदबाजों पर डॉमिनेशन करने वाले विवियन रिचर्ड्स भी एक गेंदबाज से डरते थे। विवियन रिचर्ड्स ही नहीं स्टीव वॉ, ग्राहम गूच, ज़हीर अब्बास जैसे अपने टाइम के दिग्गज बल्लेबाज भी इस गेंदबाज से खौफ खाते थे।
इस गेंदबाज को दुनिया सिल्वेस्टर क्लार्क (Sylvester Clarke) के नाम से जानती है। विवियन रिचर्ड्स तो खुलकर इस बात को कहते भी थे कि सिल्वेस्टर क्लार्क के सामने मुझे हदपार परेशानी होती है। सिल्वेस्टर क्लार्क की रफ्तार भरी गेंद ने ग्राहम गूच का हेलमेट बीच से चीर दिया था वहीं ज़हीर अब्बास के हेलमेट पर जब सिल्वेस्टर क्लार्क की गेंद लगी थी तब उनका हेलमेट 3 इंच गहरे धंस गया था।
Related Cricket News on Sylvester clarke
Cricket Special Today
-
- 03 Jan 2026 09:32