T20 world cup 2026 news
क्या भारत टूर्नामेंट से पहले अपनी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 टीम में बदलाव कर सकता है? यहां जानिए सारी जानकारी
भारत ने शनिवार, 20 दिसंबर को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। ये टूर्नामेंट 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में शुरू होगा, जहां टीम इंडिया 2024 में जीते गए खिताब का बचाव करने उतरेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए 15 खिलाड़ियों की सूची जारी की है, जो आने वाले टूर्नामेंट में भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।
टीम चयन का सबसे चौंकाने वाला फैसला उप-कप्तान शुभमन गिल को बाहर रखना रहा। उनकी जगह ऑलराउंडर अक्षर पटेल को सूर्यकुमार यादव का उप-कप्तान बनाया गया है। सूर्यकुमार इस टूर्नामेंट में कप्तानी संभालेंगे और उनसे टीम को आक्रामक और संतुलित अंदाज़ में आगे ले जाने की उम्मीद की जा रही है। चयन से ये भी साफ हो गया है कि टीम मैनेजमेंट ने अनुभव और ऑलराउंड विकल्पों पर खास भरोसा दिखाया है।