भारत ने शनिवार, 20 दिसंबर को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। ये टूर्नामेंट 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में शुरू होगा, जहां टीम इंडिया 2024 में जीते गए खिताब का बचाव करने उतरेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए 15 खिलाड़ियों की सूची जारी की है, जो आने वाले टूर्नामेंट में भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।
टीम चयन का सबसे चौंकाने वाला फैसला उप-कप्तान शुभमन गिल को बाहर रखना रहा। उनकी जगह ऑलराउंडर अक्षर पटेल को सूर्यकुमार यादव का उप-कप्तान बनाया गया है। सूर्यकुमार इस टूर्नामेंट में कप्तानी संभालेंगे और उनसे टीम को आक्रामक और संतुलित अंदाज़ में आगे ले जाने की उम्मीद की जा रही है। चयन से ये भी साफ हो गया है कि टीम मैनेजमेंट ने अनुभव और ऑलराउंड विकल्पों पर खास भरोसा दिखाया है।
भारतीय टीम ने एक बार फिर टॉप ऑर्डर में विकेटकीपर-बल्लेबाज़ों को मौका देने की रणनीति अपनाई है। संजू सैमसन और ईशान किशन ओपनिंग के मजबूत दावेदार हैं, जबकि अभिषेक शर्मा भी शुरुआती क्रम में अहम भूमिका निभा सकते हैं। ये संयोजन टीम को तेज़ शुरुआत देने के लिहाज़ से काफी अहम माना जा रहा है। हालांकि, बीसीसीआई ने टूर्नामेंट से लगभग 49 दिन पहले टीम की घोषणा कर दी है।