Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Tarlochan singh bawa

Raj Bawa: दादा ने जीता था ओलंपिक गोल्ड, अब पोते ने जिताया अंडर-19 वर्ल्ड कप
Image Source: Bharat Army Twitter

Raj Bawa: दादा ने जीता था ओलंपिक गोल्ड, अब पोते ने जिताया अंडर-19 वर्ल्ड कप

By Saurabh Sharma February 06, 2022 • 07:01 AM View: 1820

भारत ने शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया। भारत ने रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। भारत की इस जीत के हीरो रहे राज बावा (Raj Bawa), जिन्होंने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया और पहले पांच विकेट चटकाए और फिर बल्लेबाजी में अहम 35 रनों का योगदान दिया। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 252 रन बनाए और 9 विकेट भी चटकाए। 

दादा ने जीता था ओलंपिक गोल्ड

राज बावा के परिवार का लंबे समय से खेलों से नाता रहा है। उनके के दादा स्वर्गीय तरलोचन सिंह बावा (Tarlochan Singh Bawa) हॉकी के प्रख्यात खिलाड़ी थे और 1948 लंदन ओलिंपिक में गोल्ड जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। साल 1952 में वह टीम के कप्तान भी बने थे। इसके अलावा राज बावा के पिता भारत के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के कोच रहे हैं। सुखविंदर बावा ने ही युवराज को शुरुआती दिनों में क्रिकेट की ट्रेनिंग दी थी।
बता दें कि भारत ने पहला अंडर-19 वर्ल्ड कप साल 2000 में जीता था, जिसमें युवराज ने अहम रोल निभाया था। ऑलराउंडर प्रदर्शन के चलते उस अंडर-19 वर्ल्ड कप में युवराज मैन ऑफ द सीरीज रहे थे। 

Related Cricket News on Tarlochan singh bawa