The government
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका, 'टीम इंडिया' नहीं जाएगी पाकिस्तान
अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को एक तगड़ा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट टीम का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाना मुश्किल नजर आ रहा है लेकिन कुछ भी आधिकारिक होने से पहले ही पाकिस्तान के लिए एक बुरी खबर आ गई है। दरअसल, भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस ले लिया है।
भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट टीम को खेल मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल गया है, लेकिन वो सरकार से मंजूरी का इंतजार कर रहे थे लेकिन सरकार ने पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी। भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट संघ (आईबीसीए) के महासचिव शैलेंद्र यादव ने पुष्टि की कि विदेश मंत्रालय ने उन्हें सीमा पार जाने की अनुमति नहीं दी है और उन्हें टूर्नामेंट से हटने के लिए कहा है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक करने वाला है।