भारत-पाकिस्तान(India-Pak) के बीच जारी तनाव के बावजूद बांग्लादेश क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे के लिए तैयार है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को अपनी सरकार से पांच टी20 मैचों की सीरीज़ के लिए मंजूरी मिल गई है। हालांकि कुछ खिलाड़ी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, लेकिन बोर्ड ने साफ किया है कि किसी पर दबाव नहीं डाला जाएगा। अब पाकिस्तान दौरे से पहले खिलाड़ी बातचीत के जरिए अंतिम फैसला लेंगे।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम को पाकिस्तान दौरे के लिए अपनी सरकार से हरी झंडी मिल चुकी है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को अपनी सरकार से मौखिक मंजूरी मिल गई है और अब सिर्फ आधिकारिक पत्र का इंतज़ार है।
BCB के एक अधिकारी ने क्रिकबज को बताया कि सरकार ने दौरे की इजाज़त दे दी है और जैसे ही औपचारिक मंजूरी मिलेगी, वे खिलाड़ियों से बातचीत शुरू करेंगे। कुछ खिलाड़ियों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और बोर्ड ने साफ कर दिया है कि किसी खिलाड़ी पर दबाव नहीं डाला जाएगा।