Today match in w vs ir w
IN-W vs IR-W 1st ODI Dream11 Prediction: स्मृति मंधाना या गैबी लुईस, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
India Women vs Ireland Women 1st ODI Dream11 Prediction: भारत और आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला शुक्रवार, 10 जनवरी को निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 11:00 AM बजे से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप भारतीय टीम की स्टार बैटर और कैप्टन स्मृति मंधाना पर दांव खेल सकते हो। स्मृति बेहद गज़ब की फॉर्म में हैं और पिछले साल उन्होंने ODI फॉर्मेट में 57.46 की औसत से 747 रन ठोक थे। इतना ही नहीं, वनडे फॉर्मेट में स्मृति के नाम 94 मैचों में 45 की औसत से 3,960 रन दर्ज हैं। वो ODI में 9 सेंचुरी और 29 हाफ सेंचुरी ठोक चुकी हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप दीप्ति शर्मा या ओर्ला प्रेंडरगैस्ट का चुनाव कर सकते हो।