India Women vs Ireland Women 2nd ODI Dream11 Prediction: भारत और आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला रविवार, 12 जनवरी को निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 11:00 AM बजे से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप भारतीय ऑलराउंडर प्रतिका रावल को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये यंग बैटर गज़ब की फॉर्म में हैं और अब तक देश के लिए 4 वनडे मैचों में 55.75 की औसत से 223 रन ठोक चुकी है। इतना ही नहीं, आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में भी उन्होंने 89 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा वो आपको विकेट चटकाकर भी पॉइंट्स जीता सकती हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर स्मृति मंधाना या दीप्ति शर्मा को चुन सकते हो।
IN-W vs IR-W 2nd ODI: मैच से जुड़ी जानकारी