Trophy drought
तीन-तीन बार IPL फाइनल खेल चुके हैं ये खिलाड़ी लेकिन अब तक नहीं मिला ट्रॉफी उठाने का सुख
IPL के फाइनल तक पहुंचना हर खिलाड़ी का सपना होता है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के लिए ये सपना अब तक अधूरा ही रहा है। युजवेंद्र चहल, राहुल त्रिपाठी और मोहित शर्मा जैसे नाम तीन-तीन बार खिताबी मुकाबले में उतरे, लेकिन ट्रॉफी एक बार भी हाथ नहीं लगी। हर बार उम्मीद बनी, प्रदर्शन भी शानदार रहा, मगर किस्मत ने साथ नहीं दिया। IPL इतिहास में ये खिलाड़ी अब उन नामों में शामिल हो चुके हैं जो फाइनल में तो पहुंचे, पर अभी तक चैंपियन नहीं बन पाए हैं।
युजवेंद्र चहल
IPL 2025 का फाइनल भले ही RCB ने जीत लिया हो, लेकिन एक खिलाड़ी के लिए ये फिर से दर्दभरी रात साबित हुई। हम बात कर रहे हैं युजवेंद्र चहल की, जिनके हाथ तीसरी बार भी IPL ट्रॉफी नहीं लग सकी। चहल का पहला IPL फाइनल 2016 में था, जब RCB ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच गंवाया था। इसके बाद 2022 में राजस्थान रॉयल्स के साथ उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल खेला, लेकिन जीत नहीं मिली। अब 2025 में पंजाब किंग्स के साथ तीसरे फाइनल में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा।