Vaibhav suryavanshi crying
LIVE MATCH में आउट होने के बाद रोने लगे Vaibhav Suryavanshi, 14 साल की उम्र में किया है IPL डेब्यू; देखें VIDEO
Vaibhav Suryavanshi Crying Video: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बीते शनिवार, 19 अप्रैल को जयपुर के संवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसमें RR के 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को अपना डेब्यू करने का मौका मिला। गौरतलब है कि वैभव सूर्यवंशी ने अपने पहले आईपीएल मैच में धमाकेदार बैटिंग की, लेकिन जैसे ही वो आउट हुए काफी भावुक हो गए और फिर आंसू बहाते नजर आए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना राजस्थान रॉयल्स की इनिंग के 9वें ओवर में घटी। एडेन मार्कराम के ओवर की चौथी गेंद पर वैभव चकमा खा गए थे जिसके बाद विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने उन्हें स्टंप्स करते हुए आउट कर दिया। वैभव 20 बॉल पर 2 चौके और 3 छक्के के दम पर 34 रन बनाकर आउट हुए जिसके बाद जब वो वापस पवेलियन जा रहे थे तो खुद से काफी निराश और भावुक दिखे। यहां पर ही वो रोते नज़र आए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।