Vansh bedi
Advertisement
पुरानी दिल्ली 6 के बल्लेबाज वंश बेदी ने कहा, 200 रन बनाने से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा
By
IANS News
August 31, 2024 • 15:10 PM View: 159
DPL T20: पुरानी दिल्ली 6 के बल्लेबाज वंश बेदी का मानना है कि हालिया मैच में ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ उनके हार्ड हिटिंग प्रदर्शन ने टीम को मौजूदा डीपीएल में आगे बढ़ने के लिए जरूरी आत्मविश्वास प्रदान किया है।
दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में आयोजित दिल्ली प्रीमियर लीग के इस मैच में ईस्ट दिल्ली के 241 रनों के विशालकाय स्कोर का पीछा करते हुए पुरानी दिल्ली 6, 27 रन से यह मैच हार गई थी, लेकिन गुरुवार को खेले गए इस मैच में उन्होंने अपने 20 ओवरों में 215 रन बनाकर बहादुरी से संघर्ष किया।
मैच के बाद वंश बेदी ने कहा कि, "एक पारी में 200 रन बनाना निश्चित रूप से पुरानी दिल्ली 6 के लिए बहुत बड़ा प्रोत्साहन है और वह आगे भी इसी तरह का खेल जारी रखेंगे।"
Advertisement
Related Cricket News on Vansh bedi
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement