Virat kohli diet
Advertisement
फिटनेस फ्रीक विराट की डाइट का हुआ कबाड़ा, बोले -'सैंडविच, पिज्जा, आलू चाट, बर्फी... खाने दे ना मेरे को’
By
Nishant Rawat
April 13, 2024 • 15:35 PM View: 1214
इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी फिटनेस का खूब ध्यान रखते हैं। विराट ने मांसाहार और जंक फूड से लंबी दूरी बना रखी है, लेकिन इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो कि विराट फैंस को हैरान करके रख देगा।
दरअसल, वायरल वीडियो में विराट कोहली जमकर जंक फूड ऑर्डर करते नज़र आए हैं। इस वीडियो में विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और मोहम्मद सिराज को एक साथ देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि डु प्लेसिस और सिराज आराम कर रहे हैं, वहीं इस दौरान विराट कोहली कॉल पर सैंडविच, पिज्जा, आलू चाट, और बर्फी तैयार रखने का ऑर्डर देते हैं।
Advertisement
Related Cricket News on Virat kohli diet
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement