इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी फिटनेस का खूब ध्यान रखते हैं। विराट ने मांसाहार और जंक फूड से लंबी दूरी बना रखी है, लेकिन इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो कि विराट फैंस को हैरान करके रख देगा।
दरअसल, वायरल वीडियो में विराट कोहली जमकर जंक फूड ऑर्डर करते नज़र आए हैं। इस वीडियो में विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और मोहम्मद सिराज को एक साथ देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि डु प्लेसिस और सिराज आराम कर रहे हैं, वहीं इस दौरान विराट कोहली कॉल पर सैंडविच, पिज्जा, आलू चाट, और बर्फी तैयार रखने का ऑर्डर देते हैं।
विराट के मुंह से जंग फूड का नाम सुनकर फाफ डु प्लेसिस और मोहम्मद सिराज के भी होश उड़ जाते हैं। फाफ विराट को बोलते हैं कि 'क्या तुम सीरियस हो?' वहीं मोहम्मद सिराज विराट कोहली से सवाल करते हुए पूछते हैं कि उनकी डाइट का क्या होगा?
Virat Kohli said, 'Abey, khaane de na mere ko' to Siraj and Faf on Jio shoot. pic.twitter.com/zhdjXcsQD1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 13, 2024