Virat kohli sign ball net bowler
VIDEO: 'बॉलर कुछ करेगा ही नहीं', विराट कोहली ने नेट बॉलर को दिए टिप्स और बॉल पर दिया ऑटोग्राफ
भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली एक बार फिर से फील्ड पर उतरने के लिए तैयार हैं। कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ आज (11 जनवरी) से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में नजर आने वाले हैं लेकिन उससे पहले वो अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे से पहले वडोदरा में हुए भारत के ट्रेनिंग सेशन के दौरान कोहली काफी एक्टिव नजर आए।
इस दौरान कोहली का एक नेट बॉलर के साथ एक छोटा लेकिन खास पल देखने को मिला, जिसने कोहली की शांत और संवेदनशील लीडरशिप को फिर से सामने ला दिया।कोटांबी स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस खत्म होने के बाद विराट कोहली को एक स्थानीय नेट बॉलर से बात करते देखा गया। ये बातचीत भले ही कुछ पलों की थी, लेकिन इसमें अपनापन साफ झलक रहा था। इसके बाद कोहली ने उस गेंदबाज़ के लिए एक क्रिकेट बॉल पर साइन भी किया।