Wicket keeper
पोंटिंग ने किया बड़ा खुलासा, बताया कौन सा भारतीय विकेटकीपर T20 WC 2024 की टीम में बनाएगा जगह
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत 2 जून से होने जा रही है और इस महीने के अंत तक इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो जाएगा। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, संजू सैमसन, ऋषभ पंत और केएल राहुल कौन टीम में जगह बनाएगा। इस पर फैंस सहित पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का नाम शामिल हो गया है। उन्होंने दिल्ली के कप्तान ऋषभ को लेकर कहा है कि उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में होना चाहिए।
पोंटिंग ने कहा कि, "क्या मैं मानता हूं कि क्या ऋषभ को वर्ल्ड कप टीम में होना चाहिए? बिल्कुल मैं करता हूँ। वह आईपीएल के अंत तक उस वर्ल्ड टी20 टीम में शामिल होने का हकदार है, मुझे लगता है कि हमने ऋषभ को उसी तरह खेलते देखा है जैसे हमने उन्हें आईपीएल के पिछले छह सीजन में खेलते देखा है और अब वह भारत के लिए खेल रहे है। एक बात हम निश्चित रूप से जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट में कीपर बल्लेबाजों के साथ काफी गहराई है और मुझे लगता है कि कुछ लोग इस समय वास्तव में अच्छी फॉर्म में हैं। किशन अच्छा खेल रहे है, सैमसन अच्छा खेल रहे है और केएल राहुल अच्छा खेल रहे है, वहां बहुत सारे विकल्प हैं लेकिन अगर मैं एक टीम चुन रहा होता, तो मैं सप्ताह के हर दिन ऋषभ पंत को उसमें रखता।"
Related Cricket News on Wicket keeper
-
WATCH: एक विकेटकीपर ऐसा भी, हाथ की जगह पीठ से पकड़ा करिश्माई कैच
अक्सर सोशल मीडिया पर कई हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं और उनमें से ही एक वीडियो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। ये एक विकेटकीपर के अद्भुत कैच का ...